SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    क्या हाई-वॉट चार्जर से उड़ जाएगा आपके फोन का फ्यूज? जानिए क्या सच में लो-वॉट मोबाइल को होता है नुकसान

    3 weeks ago

    High Watt Mobile Charger: कई बार हम जल्दी में अपने 18W फोन को किसी 120W फास्ट चार्जर से लगा देते हैं और मन में सवाल उठता है कहीं इससे बैटरी फट तो नहीं जाएगी? या फोन को नुकसान तो नहीं होगा? असल में ऐसा बिल्कुल नहीं होता. आज के स्मार्टफोन चार्जर्स इतने उन्नत हैं कि वे अपने आप समझ लेते हैं कि आपके फोन को कितनी बिजली चाहिए.

    क्या फास्ट चार्जर सुरक्षित है?

    अगर आप 18W सपोर्ट वाले फोन को 80W, 100W या 120W चार्जर से चार्ज करते हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. न आपका फोन फटेगा न ही बैटरी खराब होगी. इसका कारण है एक खास तकनीक Power Negotiation Protocol जो फोन और चार्जर के बीच कम्युनिकेशन लिंक की तरह काम करती है.

    इस सिस्टम के जरिए फोन चार्जर को बताता है कि उसे कितनी पावर की जरूरत है और चार्जर उतनी ही पावर सप्लाई करता है. उदाहरण के लिए, अगर आपका फोन सिर्फ 18W चार्जिंग सपोर्ट करता है और आप उसे 80W चार्जर से जोड़ते हैं तो चार्जर अपने आउटपुट को सीमित करके सिर्फ 18W पावर ही देगा. इस तरह यह तकनीक ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग और बैटरी डैमेज से फोन की सुरक्षा करती है.

    कैसे होता है चार्जिंग कंट्रोल

    लगभग हर आधुनिक स्मार्टफोन में अब एक Battery Management System (BMS) मौजूद होता है. यह सिस्टम चार्जिंग के दौरान वोल्टेज, करंट और तापमान पर लगातार नज़र रखता है. अगर किसी कारण से बैटरी ज़्यादा गर्म हो जाए या वोल्टेज में उतार-चढ़ाव आए तो BMS तुरंत चार्जिंग को रोक देता है. इस तरह Power Negotiation Protocol और Battery Management System मिलकर आपके फोन को सुरक्षित रखते हैं और बैटरी की उम्र बढ़ाते हैं. इसीलिए फोन चार्ज करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें.

    यह भी पढ़ें:

    लीक हो गईं iPhone 18 Air की डिटेल्स! अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ पहली बार मिलेगा ये अपग्रेड, यहां जानिए सब कुछ

    Click here to Read more
    Prev Article
    फोन चार्जिंग के समय कहीं ये गलतियां तो नहीं कर रहे हैं आप? बैटरी लाइफ हो जाएगी कम
    Next Article
    बड़ों को बच्चा बता रहा है YouTube का यह टूल, वीडियो देखने में हो रही परेशानी

    Related Technology Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment